गुरुवार, 15 नवंबर 2018

👉 माँ की ममता

🔶 कक्षा 7 की बात है गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। संस्कृत का कालांश चल रहा था। गुरूजी दिवाली की छुट्टियों का कार्य बता रहे थे। तभी शायद किसी शरारती विद्यार्थी के पटाखे से स्कूल के स्टोर रूम में पड़ी दरी और कपड़ो में आग लग गयी।

🔷 देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहां पड़ा सारा फर्निचर भी स्वाहा हो गया। सभी विद्यार्थी पास के घरो से, हेडपम्पों से जो बर्तन हाथ में आया उसी में पानी भर भर कर आग बुझाने लगे।

🔶 आग शांत होने के काफी देर बाद स्टोर रूम में घुसे तो सभी विद्यार्थियों की दृष्टि स्टोर रूम की बालकनी(छज्जे) पर जल कर कोयला बने पक्षी की ओर गयी। पक्षी की मुद्रा देख कर स्पष्ट था कि पक्षी ने उड़ कर अपनी जान बचाने का प्रयास तक नही किया था और वह स्वेच्छा से आग में भस्म हो गया था,

🔷 सभी को बहुत आश्चर्य हुआ। एक विद्यार्थी ने उस जल कर कोयला बने पक्षी को धकेला तो उसके नीचे से तीन नवजात चूजे दिखाई दिए, जो सकुशल थे और चहक रहे थे।

🔶 उन्हें आग से बचाने के लिए पक्षी ने अपने पंखों के नीचे छिपा लिया और अपनी जान देकर अपने चूजों को बचा लिया था।

🔷 एक विद्यार्थी ने संस्कृत वाले गुरूजी से प्रश्न किया - "गुरूजी, इस पक्षी को अपने बच्चो से कितना मोह था, कि इसने अपनी जान तक दे दी ?"

🔶 गुरूजी ने तनिक विचार कर कहा - "नहीं, यह मोह नहीं है अपितु माँ के ममत्व की पराकाष्ठा है, मोह करने वाला ऐसी विकट स्थिति में अपनी जान बचाता और भाग जाता।"

🔷 भगवान ने माँ को ममता दी है और इस दुनिया में माँ की ममता से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

👉 आज का सद्चिंतन 15 Nov 2018



👉 प्रेरणादायक प्रसंग 15 November 2018



👉 नारी का सदैव सम्मान करे

🔶 एक विदेशी महिला स्वामी विवेकानंद के समीप आकर बोली मैं आपस शादी करना चाहती हूं। विवेकानंद बोले क्यों? मुझसे क्यों? क्या आप जानती नहीं की मैं एक सन्यासी हूं? औरत बोली  मैं आपके जैसा ही गौरवशाली, सुशील और तेजोमयी पुत्र चाहती हूं और वो वह तब ही संभव होगा। जब आप मुझसे विवाह करेंगे।

🔷 विवेकानंद बोले हमारी शादी तो संभव नहीं है, परन्तु हां एक उपाय है। औरत- क्या? विवेकानंद बोले आज से मैं ही आपका पुत्र बन जाता हूं। आज से आप मेरी मां बन जाओ। आपको मेरे रूप में मेरे जैसा बेटा मिल जाएगा।औरत विवेकानंद के चरणों में गिर गयी और बोली की आप साक्षात् ईश्वर के रूप है। इसे कहते है पुरुष और ये होता है पुरुषार्थ एक सच्चा पुरुष सच्चा मर्द वो ही होता है जो हर नारी के प्रति अपने अन्दर मातृत्व की भावना उत्पन्न कर सके।

📖 स्वामी विवेकानन्द के जीवन के प्रेरक प्रसंग

👉 Why society?

🔶 The main difference between man and animal is that man establishes and lives in a society and progresses together through cooperation and mutual support whereas animals mostly live isolated self-contained lives. Animals fulfill their own needs one way or another by themselves or live in groups and jointly defend themselves against predators. This, however, this isn’t good enough to be tagged as living in a society. On the other hand, it is man’s second nature to live in society or have a community spirit. It is absolutely inherent in his nature or his innate instinct.

🔷 The offspring of birds and animals become self-reliable very quickly after their birth and therefore, they forget their intimate connection (blood relation) with their parents. This may one of the underlying factors responsible for the lack of lasting mutual loving and caring feelings amongst them. On the other hand, human beings remain dependent on their parents or guardians for very long after birth which may be one of the main reason for their lasting mutual bond.If we ponder a bit more deeply on this subject, we will understand that the dependence of offspring on their parents or guardians do not end when they become adults but keep existing as have to rely on the society in countless areas in life.

✍🏻 Pt. Shriram Sharma Acharya
📖 Jivan Devtā kī sādhanā-ārādhana Vangmay 53 Page 2.18

👉 मनुष्य सामाजिक प्राणी

🔶 मनुष्य और पशु में एक मुख्य अंतर यही है कि मनुष्य समाज बनाकर सहयोग एवं सहकारिता के आधार पर बढ़ता है तथा पशु एकाकी ही अपना जीवन बीता देते हैं। वे अपनी आवश्यकताएँ भी अपने-अपने ढंग से पूरा कर लेते हैं। अपवाद स्वरूप पशु भी कहीं-कहीं समूह बनाकर रहते हैं और अपने शत्रुओं का सामूहिक रूप से मुकाबला करते हैं। लेकिन उस समूह को समाज की संज्ञा नहीं दी जा सकती जबकि सामाजिकता मनुष्य के स्वभाव का अगं है। मनुष्य का समाज बनाकर रहना पूर्णत: स्वाभाविक और प्रकृति प्रदत्त नियति है।

🔷 पशु-पक्षियों में परस्पर प्रेमपूर्ण भावनाओं - सम्बन्धों का अभाव इसीलिए रहता है कि उनके बच्चे जल्द स्वावलंबी होने के कारण अपना जन्म सम्बन्ध भूल जाते हैं।मनुष्यों में परस्पर सम्बन्ध बना रहने का एक मुख्य कारण यह है की वह जन्म के बाद भी काफी समय अपने अभिभावकों पर निर्भर रहता है। अधिक गंभीरता से देखा जाय तो मनुष्य की निर्भरता वयस्क होने तक ही समाप्त नहीं हो जाती वरन् उसे जीवन भर कई विषयों में समाज पर निर्भर रहना पड़ता है।

✍🏻 पं. श्रीराम शर्मा आचार्य
📖 जीवन देवता की साधना-आराधना वांग्मय 2 पृष्ठ-2.18

👉 प्रेरणादायक प्रसंग 30 Sep 2024

All World Gayatri Pariwar Official  Social Media Platform > 👉 शांतिकुंज हरिद्वार के प्रेरणादायक वीडियो देखने के लिए Youtube Channel `S...