मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

👉 महागौरी भक्तों का कल्याण करो


हे अम्बे, हे महागौरी माँ, भक्तों का  कल्याण  करो।
पाप ताप संताप हरो, दुःख कष्टों का अवसान करो।।

श्‍वेताम्‍बरधरा, हे वृषारूढ़ा, गौर वर्ण, माँ दुर्गा माता।
अन्नपूर्णा, ऐश्वर्य प्रदायिनी, अष्टवर्षा,हे जग के त्राता।।
पाप हारिणी पुण्य प्रदायिनी, अभय करो माँ प्राण भरो।  
हे अम्बे, हे महागौरी माँ, भक्तों  का  कल्याण  करो।

कठिन तपस्या से माते ने, शिवशंकर सा वर पाया था।
कर डमरू शोभित माता ने, तप करना सिखलाया था।।
चैतन्यमयी हे मातु भवानी, त्रितापों का अवसान करो।
हे अम्बे, हे महागौरी माँ, भक्तों का कल्याण  करो।
 
शक्ति अमोघ है सदा तुम्हारी, सद्य: फलदायिनी हे माते।
अन्तः के कल्मष धो देतीं,पवित्र पुण्य दायिनी हो माते।।
हे शिवा-सुभद्रा कृपा करो अब, दुष्टों के अभिमान हरो।
हे अम्बे, हे महागौरी माँ, भक्तों का  कल्याण  करो।

उमेश यादव

👉 जीवन के रंग



फूल भी हैं, शूल भी हैं, रंग जीवन में सभी हैं।
है कभी मधुमास जीवन और पतझर भी कभी है।

एक जैसा ही समय रहता नहीं है इस जगत में,
कर नहीं सकते नया कुछ जो सदा जीते विगत में,
अब नई फसलें उगाओ, स्वेदकण से सींच कर तुम,
आँसुओं से आस्तीनों को भिगोना हल नहीं है।

क्या हुआ यदि धूप भीषण है कहीं छाया नहीं है,
राह काँटों से भरी और साथ हमसाया नहीं है,
बस यही विश्वास लेकर तुम रहो चलते निरंतर,
जो रुका है हारकर वो लक्ष्य तक पहुंचा नहीं है।

बीत जाती रात भी काली, किरण जब फूटती है,
जो हुआ भयभीत तम से, चांदनी भी रूठती है,
तप से मिला संतोष होता सब सुखों से श्रेष्ठतर है,
रंग मेहँदी में नहीं आता अगर पिसती नहीं है।

सुधीर भारद्वाज

👉 प्रेरणादायक प्रसंग 4 Jan 2025

👉 शांतिकुंज हरिद्वार के Youtube Channel `Shantikunj Rishi Chintan` को आज ही Subscribe करें।  ➡️    https://bit.ly/2KISkiz   👉 शान्तिकुं...