शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

समाज के लिए एक मिसाल........

यूपी की IAS प्रीति यादव ने IAS दिलीप यादव से कोर्ट में जिस सादगी से शादी की वह चर्चा का विषय बन गई है। यह शादी खंडवा के कलेक्टोरेट में हुई जिसे खंडवा कलेक्टर अभिषेक सिंह ने संपन्न करवाया।

प्रीति यादव मूलत: UP की हैं और अभी MP के खंडवा में पदस्थ हैं। वहीं दिलीप जयपुर के रहने वाले हैं और अभी नागालैंड में पदस्थ हैं।

प्रीति से शादी करने के लिए दिलीप खुद खंडवा आये और उन्हें वरमाला पहनाई। दोनों ने कहा कि हमने इसलिए ऐसी शादी कि ताकि लोगों को बता सकें कि कम खर्च में सादगी से शादी हो सकती है, आप उसमें पैसा न बहाएं। जितना अपनी हैसियत में हो खर्च करें वरना कर्ज आदि न लें। समाज में दहेज़ प्रथा जैसी दूषित बिमारी को दूर भगाये।

आप दोनों को कोटि-कोटि बधाई व शुभकामनाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

👉 प्रेरणादायक प्रसंग 4 Jan 2025

👉 शांतिकुंज हरिद्वार के Youtube Channel `Shantikunj Rishi Chintan` को आज ही Subscribe करें।  ➡️    https://bit.ly/2KISkiz   👉 शान्तिकुं...